सिटी पोस्ट लाइव : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में पटना के बेली रोड के रहने वाला शुभ कुमार बिहार टॉपर बने हैं. वहीं लड़कियों में आकृति पांडेय ने 99.9599641 परसेंटाइल हासिल कर बिहार में टॉपर बनी हैं. जेईई मेन 2 के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें बिहार में शुभ कुमार के परसेंटाइल सबसे ज्यादा है. जेईई मेन 2 में पटना के शुभ कुमार के सर्वाधिक 99.99 परसेंटाइल मिले हैं. बता दें कि शुभ कुमार को इससे पहले जईई मेन 1 में भी 99.9972 परसेंटाइल हासिल हुए थे.
बता दें कि बेली रोड में रहने वाले शुभ के पिता सुशील कुमार व्यवसायी हैं. शुभ विद्या मंदिर क्लासेज में जेईई की तैयारी कर रहा है. पटना के नेहरूनगर के शिवम राज को 99.9392 परसेंटाइल मिला है. उसके पिता सतीश प्रसाद सिंह जिला परिषद में क्लर्क हैं. उसने वर्ष 2018 में सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया था. उसकी मां सुषमा कुमारी घरेलू महिला हैं. शिवम के पिता चाहते हैं उनका बेटा आईएएस बने.
Comments are closed.