City Post Live
NEWS 24x7

अगले कुछ घंटों में आ जाएगा बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों का रिजल्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. अगले एक से दो दिन के अंदर उनके परीक्षा के परिणाम  आनेवाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इसे लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. रिजल्ट तैयार है.टॉपर्स की जांच हो चुकी है.अब मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट मंगलवार या बुधवार को किसी भी वक्त आ सकते हैं.

जानकारी के अनुसार रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चूका है.इससे पहले परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थियों की कॉपियां मंगा ली गई हैं. सूत्रों के मुताबिक लगभग 28 जिलों से कॉपियां पटना पहुंच चुकी हैं, जिन्हें वज्र गृह में रखा गया है. टॉपर्स की कॉपियों की दोबारा जांच के बाद वीडियो कॉल के जरिए उनका इंटरव्यू और वेरीफिकेशन का काम शुरू हो चूका है.इसके लिए बोर्ड द्वारा एक पैनल तैयार किया गया है, जिसमें विभिन्न विषयों को एक्सपर्ट रखे गए हैं.

गौरतलब है कि पहले कईबार बिहार बोर्ड के टॉपर्स को लेकर विवाद पैदा हो चूका है. लेकिन इसबार टॉपर्स के नाम का ऐलान उनके वेरिफिकेशन के बाद किया जा रहा है.उम्मीद है इसबार कोई फर्जीवाडा नहीं हो पायेगा. बिहार में इस बार कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी.ईन सभी  विद्यार्थियों को नतीजे का बेसब्री से इंतजार है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.