City Post Live
NEWS 24x7

कोर्ट के फैसले के बाद होगी कंप्यूटर शिक्षकों की नियमित बहाली : कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कोर्ट के फैसले के बाद होगी कंप्यूटर शिक्षकों की नियमित बहाली : कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा

सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कंप्यूटर शिक्षकों के नियमित बहाली को लेकर कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में समान काम के बदले समान वेतन के मामले को लेकर फैसला अब बहुत जल्द आने वाला है, इसके पूर्व कंप्यूटर शिक्षकों की नियमित बहाली नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि हाइस्कूलों में एक हजार कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही थी. मामला कोर्ट में रहने के कारण यह मामला प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला आने पर नियमित बहाली की प्रक्रिया होगी. जो संविदा पर पूर्व से बहाल थे और उनका संविदा खत्म हो गया है, उनको भी दोबारा रखने की व्यवस्था की जायेगी.

शिक्षा मंत्री कृष्ण ने कहा कि मैथिली भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालयों से शुरू करने को लेकर विचार किया जायेगा. मैथिली का विकास सरकार भी चाहती है.  शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत नियुक्त रसोइया सहायकों के मानदेय में 250 रुपये की बढ़ोतरी की है. यह केंद्र प्रायोजन योजना है. यह बात राजेश राम के सवाल के जवाब में मंत्री ने कही.
विप में बिहार विनियोग लेखानुदान विधेयक 2019 पेश : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद में बिहार विनियोग लेखानुदान विधेयक 2019 को पेश किया. जिसे सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में सभी तबके के विकास के लिए पैसे का प्रावधान किया गया है. केदारनाथ पांडेय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन का  भुगतान नहीं मिलता है. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का समय पर वेतन मिले और वित्त रहित विद्यालयों का बाकी अनुदान दिया जाये.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.