सीबीएसई परीक्षा के री-इवेल्यूएशन में 50 प्रतिशत छात्रों के नंबर बढ़े, टॉपर्स भी हुए चेंज
बोर्ड ने गलतियों को लेकर 214 टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पुनर्मूल्यांकन करवाने वाले उम्मीदवारों के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. इन नतीजों के बाद आवेदन करना वाले 50 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों के रिजल्ट में बदलाव हुआ है. जिससे अब टॉपर्स के क्रम में भी बदलाव आया है. नए रिजल्ट के अनुसार अब इश्रिता गुप्ता नागपुर की टॉपर बन गई हैं. रि-वैल्युएशन के रिजल्ट के बाद उनके 22 अंक बढ़ गए हैं.
री-इवेल्यूएशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में से आधे से ज्यादा उम्मीदवारों के रिजल्ट बदल गए है. 9,111 छात्रों ने रि-वैल्युएशन के लिए आवेदन किया था, जिसमे से 4632 छात्रों के नंबर बदल गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी पेपर्स में एक गलती सामने आ रही है कि छात्रों को सही सवाल के भी 0 नंबर दिए गए थे. वहीं बोर्ड ने गलतियों को लेकर 214 टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की है. बता दें कि सीबीएसई ने 26 मई को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए. वहीं गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया था.
Comments are closed.