City Post Live
NEWS 24x7

गुरुकुल स्कूल एवं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में किड्स व स्मार्ट क्लास रुम का हुआ शुभारंभ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गुरुकुल स्कूल एवं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में किड्स व स्मार्ट क्लास रुम का हुआ शुभारंभ

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना अंतर्गत भैंसाहा पंचायत स्थित गुरुकुल स्कूल एवं गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुजानपुर में शनिवार को संस्थान के निदेशक वरीय अधिवक्ता आर.पी. सिंह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि डेहरी अनुमण्डल के रजिस्ट्रार योगेश त्रिपाठी व डेहरी अनुमण्डल के सिविल जज चंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । दिप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथियों ने किड्स, स्मार्ट क्लास और नवनिर्मित कम्प्यूटराइजड फी काउंटर व एकाउंट्स आफिस का फीता काट संस्थान को समर्पित किया ।

उक्त अवसर पर डेहरी विधानसभा के विधायक ई. सत्यनारायण सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव पशु के समान होता है। डेहरी पोलीटेक्नीक कालेज के प्रिंसिपल विकास प्रसाद ने बच्चों के स्मार्ट कलास की जरूरतो को बताया। वहीं प्रख्यात नियुरो सायकेक्ट्रिक डॉ. उदय कुमार सिन्हा ने विद्यालय के विकास में हमेशा योगदान देने की बात कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चंद्रा ने की कुमार सविनय के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से किड्स व स्मार्ट क्लास की खूबियों को कार्यक्रम में आये आगंतुकों को बताया तथा कहा कि डेहरी शहर में और भी बहुत सारे किड्स प्ले स्कूल है लेकिन हमारे यहाँ बच्चों को बेहतर शिक्षा को लेकर विशेष तकनीकी के माध्यम से बच्चों के शिक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है हमारा उद्देश्य धन अर्जित करना नही है बल्कि बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। और भी स्कूलों के बनसप्त हमारे यहाँ कम पैसे में बेहतर शिक्षा देना ही हमारा उद्देश्य है ।

हम सन 1993 से लगातार अर्थक प्रयास से इस छोटे से जगह में भी समय के हिसाब से निरंतर टेक्नोलॉजी और शिक्षा में प्रगति करते आ रहे है। तभी तो हमारे यहाँ से आज शिक्षा प्राप्त बच्चे और बच्चियाँ देश के प्रतिष्ठित संस्थान इशारो, दिल्ली यूनिवर्सिट सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में आज अच्छे पद पर योगदान किये है। हमारा लक्ष्य इस छोटे शहर के बच्चों को देश के उन तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों में पहुंचना है। उक्त अवसर पर मुखदेव सिंह, प्रमोद कुमार, विवेक राज सिन्हा, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, राजेंद्र यादव,राकेश वर्मा, संतोष कुमार, निलम कुमारी, गीता कुमारी, मधुबाला कुमारी, पुष्पा वर्मा, चंचला कुमारी, रिता शर्मा, प्रियंका कुमारी सहित अभिवावक एवं अन्य लोग महजूद थे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.