रोहतास : विकास पुरुष स्व जगदीश प्रसाद की मूर्ति का कुलपति ने किया अनावरण
सिटी पोस्ट लाइव : प्रखण्ड के विश्वनाथ प्रसाद-जगदीश प्रसाद महिला महाविद्यालय राजपुर मे मंगलवार के दिन वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो डॉ नन्द किशोर साह व डॉ कुंदन कुमार सिंह माननीय अध्यक्ष छात्र कल्याण पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र के विकास पुरूष स्व जगदीश प्रसाद जी की मुर्ति का अनावरण किया गया. बाहर से आये कलाकारों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रो डॉ नन्द किशोर साह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की जगदीश प्रसाद इस युग के त्यागी पुरुष थे. किसी भी समाज व क्षेत्र के विकास के लिए सबसे ज्यादा किसी भी चीज का आवश्यक है तो वह है शिक्षा की व्यवस्था, जो अपने त्याग के बल पर राजपुर प्रखण्ड में पूजा स्थल और बच्चो को पठन पाठन के लिए विद्यालय स्थापना इनके ही पूर्वाजों का सबसे बड़ा योगदान है.जैसे में शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, बकस बाबा, महावीर मंदिर, राजकीय मध्य विद्यालय, शौण्डिक उच्य विद्यालय, श्रीमति राम दुलारी शौण्डिक बालिका उच्य विद्यालय, जगदीश प्रसाद व विश्वनाथ प्रसाद महिला महाविद्यालय आदि पूजा स्थल व शिक्षा स्थल निर्माण कार्य व अपनी भूमि भी दान की है. उन्होंने बताया कि राजपुर पंचायत के मुखिया भी पूर्व में रह चुके थे. उस दौरान प्रखण्ड के लोगों के भरण पोषण करने के लिए कूट फैक्ट्री, व राईस मिल जो कन्हैया जी के नाम से विख्यात है, ये त्यागी पुरुष आपके राजपुर में चार चांद लगा कर चले गए हैं. ऐसे महापुरुष को हम और हमारे विश्वविद्यालय परिवार के तरफ से शत शत नमन करते हैं. युगों युगों तक आने वाली पीढ़ी इनके नाम को नमन करता रहेगा.मौके पर माजूद पूर्व पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी, पूर्व विधायक नोखा रामेश्वर चौरसिया, कॉलेज के सचिव प्रदीप कुमार, विनीता प्रसाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजपुर सुमिता कुमारी, जिला परिषद अनिता देवी, राजपुर मुखिया रंजु देवी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेमा देवी, वेंकटेश्वर प्रसाद द्विवेदी(कॉलेज अध्यक्ष), लाला मिश्र(संस्थापक प्राचार्य), डॉ राधुवश मिश्र (प्रभारी प्राचार्य), पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ गुप्ता, अंकित कुमार, नितीश कुमार, अनिल कुमार सभापति, ओम प्रकाश सिंह(प्रधान सहायक) बिजेन्द्र कुमार, उदयशंकर कॉलेज परिवार के साथ ही हजारो की संख्या में राजपुर प्रखण्ड और आसपास के क्षेत्रों के लोग मौहजूद रहे.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.