CBSE बोर्ड ने निजी स्कूलों से कहा- छात्रों का ट्रांसपोर्टेशन और डेवलपमेंट चार्ज करें माफ
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉक डाउन किया हुआ है. इस खतरनाक बीमारी से बचने का सबसे बेहतर उपाय अपने घरों में ही रहना है. स्कूल-कॉलेज तो पहले से ही बंद थे, लेकिन 10वीं और 12वीं के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. इसी बीच CBSE बोर्ड ने एक निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि स्कूलों को अप्रैल माह के अन्य चार्ज में कटौती करना चाहिए.
लॉक डाउन के बीच अभिभावकों के लिए एक राहत वाली खबर ये भी है कि सीबीएससी बोर्ड ने निर्देश दिया है कि लॉक डाउन की वजह से नए सत्र में भी 14 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद स्कूल खुलने की संभावना है. अतः इसे देखते हुए स्कूलों को अप्रैल महीने के अन्य चार्ज में कटौती करना होगा. निजी स्कूलों में लगने वाले वहान चार्ज को माफ़ करने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि स्कूलों के द्वारा मार्च और अप्रैल महीने में ऐडमिशन फी के साथ डेवलपमेंट फ़ीस भी लिया जाता है. इतना ही नहीं स्कूलों के द्वारा फीस के साथ वाहन चार्ज भी जोड़ा जाता है. जो अभिभावकों के लिए बहुत महंगा होता है. अभिभावक स्कूल बंद होने के बावजूद फीस तो भरने के लिए तैयार हैं लेकिन वाहन चार्ज भरना थोडा मुश्किल होता है.अतः इसे देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि स्कूल ट्रांसपोर्टेशन और डेवलपमेंट चार्ज नहीं लें.
Comments are closed.