सिटी पोस्ट लाइव : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) बुधवार से शुरू हो रहा है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है.जानकारी के मुताबिक अगर अभ्यर्थी रिपोर्टिंग समय के बाद पहुंचेंगे तो उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी.
एडमिट कार्ड पर भी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के वक्त के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही मेन गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं होगी.परीक्षा 9 से 21 सितंबर तक होगी. एसटीईटी में कुल दो लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इसके साथ ही बिना मास्क के छात्रों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं होगी.- जूता और घड़ी पहनकर परीक्षा हॉल में जाने की नहीं होगी इजाजत. अपलोड किए गए फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर होना चाहिए.पहचान पत्र साथ में रखना होगा. निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंच जाना होगा.-पेंसिल, बॉल पेन लेकर आना होगा. कंप्यूटर पर अपना नाम रौल नंबर को चेक कर लेना होगा.
Comments are closed.