गणित के प्रश्न पत्र के वायरल होने की खबर निकली फर्जी, अफवाह फैलाने की कोशिश
सिटी पोस्ट लाइव : मैट्रीक परीक्षा चल रही है और इस परीक्षा के गणित का प्रश्नपत्र वायरल हो गया. जिसके बाद चारों तरफ हडकंप मच गया. शिक्षा विभाग उस वायरल प्रश्न पत्र की जांच में जुट गई. लेकिन जब परीक्षा खत्म हुई और असली प्रश्न पत्र सामने आया तो मामला फुस्स हो गया. दरअसल ये फर्जी प्रश्न पत्र और आंसर शीट था,जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने अफवाह फैलाने की नीयत से वायरल किया था.
दरअसल मैट्रिक परीक्षा के चैथे दिन सोमवार को पटना में गणित का प्रश्नपत्र वायरल होने का मामला सामने आया. फर्स्ट सीटिंग में गणित की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा शुरू होने से पहले मोबाइल पर प्रश्न पत्र के साथ उतर वायरल हो गया. एक अभिभावक ने इसे एक निजी चैनल के पास प्रश्न पत्र भेजा. इसके साथ सॉल्व किया हुआ आंसर शीट भी है. अभिभावक ने बताया कि उनके पास ये प्रश्न पत्र 9 बजे सुबह ही आ गया था. लेकिन जब पूरी सच्चाई सामने आई तो सारा मामला दूध की तरह साफ़ हो गया.
Comments are closed.