सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. काफी संख्या में अभ्यर्थियों की तिथि बढ़ाने की मांग को ध्यान में रखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदन की तिथि 19 नवंबर तक बढ़ा दिया है. संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के अनुसार आयोग की ओर से पहले 723 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था और आखिरी तारीख 5 नवम्बर थी.
अब बिहार निबंधन सेवा के मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक के तीन पद बढ़ा दिए गए हैं. पदों के बढ़ने के बाद अब 726 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. आवेदन में सुधार के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है. अभ्यर्थी 29 नवंबर तक आवेदन में आनलाइन सुधार कर सकेंगे. 67वीं बीपीएससी में सबसे अधिक पद ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, ईओ के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय उपसमाहर्ता एवं एसडीएम के 88 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 52, सीओ के 36, डीएसपी के 20 पद शामिल हैं.
67वीं बीपीएससी परीक्षा सूबे के 35 जिलों में 23 जनवरी को संभावित है. परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से जिलों के डीएम को सेंटर चिन्हित करने को कहा गया है. इस परीक्षा में देशभर से पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. गौरतलब है कि पहले यह यह परीक्षा 15 दिसंबर को निर्धारित थी.लेकिन बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए एग्जाम के डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. बिहार पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.
Comments are closed.