City Post Live
NEWS 24x7

कल शुक्रवार को जारी होगा दसवीं का रिजल्ट, खत्म होगा 15 लाख छात्रों का इंतजार

10 वीं का रिजल्ट शुक्रवार को और 12 वीं का रिजल्ट 24 मई को बिहार बोर्ड करेगा जारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के दसवीं (Bihar Board Matric Result 2020) कक्षा के छात्रों का इंतज़ार अब बहुत जल्द ख़त्म होनेवाला है.बोर्ड अब कल रिजल्ट जारी करने जा रहा है.बोर्ड के सूत्रों के अनुसार रिजल्ट तैयार है और  शुक्रवार 22 मई को घोषित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बोर्ड के आईटी सेल के साथ हुई बैठक में शुक्रवार दोपहर बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अध्यक्ष और सचिव द्वारा रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया गया है.

रिजल्ट तो पहले से तैयार है लेकिन इस बीच बोर्ड के टॉपर्स की फर्जी खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बोर्ड के कान खड़े हो गए.कहीं फिर से  टॉपर्स घोटाला जैसा कोई मामला सामने न आ जाए, एकबार फिर से बोर्ड ने रिजल्ट की समीक्षा शुरू कर दी.अब समीक्षा का काम पूरा हो चूका है. हर तरह से दो तीन बार रिजल्ट को वेरीफाई कर लिया गया है.गौरतलब है कि इसबार  काफी गुप्त तरीके से रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. अध्यक्ष आनंद किशोर पूरी तरह से खुद हर पहलुओं पर नजर रख रहे हैं. कई कर्मचारियों को देर तक रुकने के लिए भी कहा गया है.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट (Bihar Board 10th Class results) या बीएसईबी मैट्र‍िक का रिजल्‍ट (BSEB Matric results) की घोषणा, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर की जाएगी. बीएसईबी (BSEB) मैट्र‍िक परीक्षार्थ‍ियों के कॉपी मूल्‍यांकन का कार्य तीन दिन पहले ही समाप्‍त हो चुका है. राज्य में 15 लाख 20 हजार 393 छात्रों ने परीक्षा दी थी. बता दें कि 12वीं की परीक्षा 24 मार्च को ही हो चुकी है.

पिछले साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में कुल 16,60,609 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. पास होने वाली छात्राओं की संख्या 6,36,046 और छात्रों की संख्या 6,83,990 थी. वहीँ बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.