सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में आज वित्त रहित शिक्षाकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं. मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास के बाहर उग्र प्रदर्शन कर रहे वित्त रहित शिक्षाकर्मियों और पुलिस में तीखी झड़प हुई है. अऩुदान की जगह वेतनमान और सेवा स्थायी करने की मांग कर रहे कर्मी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. आज अपने प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियो ने शिक्षा मंत्री के आवास की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया. पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी उलझ पड़े. फिर दोनो पक्षों के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई. इस घटना के बाद से शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई.
प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना था कि हम पूरे बिहार में काम करते हैं लेकिन हमें 2006-07 के बाद से सही तौर पर अनुदान की राशि नहीं मिली है. शिक्षकों ने सात साल से अनुदान की राशि नहीं मिलने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार वित्त रहित संस्थानों का सरकारीकरण करें. प्रदर्शनकारी शिक्षकों से बात करने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार संवेदनशील है. इसी मसले पर 23 जुलाई को बैठक है जिसमें डिप्टी सीएम भी होंगे. हम सबकी समस्याओं का सम्मानजनक निराकरण करेंगे और इस बैठक में वेतमान, अनुदान के विषय पर चर्चा होगी.
Comments are closed.