सिटी पोस्ट लाइव : आज सुपर आईआईटी क्लासेस तेघड़ा में कोचिंग संस्थान के निदेशक सुनील कुमार सिंह प्रशासक पंकज कुमार एवं सभी विषयों के फैकल्टी ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए सुपर आईआईटी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त परिणाम की समीक्षा की गई. विदित हो कि संस्थान से पहले पहली बार सीबीएसई 12वीं (विज्ञान संकाय) की परीक्षा में 90 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें शत् प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक हासिल किया जिसमें काजल सिन्हा ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ( इंस्टीट्यूट टॉपर ) , 95% अंक हासिल कर उद्देश्य कुमार द्वितीय तथा रोहित राज 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया , इसके अलावा आयुष कुमार 92.4 प्रतिशत, मनवीत 92.6 प्रतिशत, सोनाली 92%, रिशु राज 91% ,नेहा 90.6 % , जय किशन कुमार 89% शिवम कुमार 89.4 % , रिशु कुमारी 89% तथा केशव कुमार हरित 88% अंक प्राप्त कर सुपर आईटी क्लासेज का नाम गौरवान्वित किया है ।वही 36 छात्र छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया जबकि 42 बच्चे 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ।
सुपर आईआईटी क्लासेज तेघड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त विषय वार अधिकतम अंक गणित- 96 ,भौतिकी – 95 , रसायन 96 , जीव विज्ञान – 99, अंग्रेजी- 98 तथा कमर्शियल आर्ट -100 अंक पाने का गौरव हासिल किया है । विदित हो कि सुपर आईआईटी क्लासेज तेघड़ा के 12 छात्र छात्राओं ने जे. ई. ई. मेंस में सफलता का परचम लहराया जिसमें 4 छात्र – छात्राओं 99 परसेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर प्रशासक पंकज कुमार ने छात्र – छात्राओं के इस शानदार सफलता का श्रेय छात्रों के लगन मेहनत अनुभवी एवं विशेषज्ञ शिक्षक राजीव रंजन सिंह इंजीनियर , शशि कुमार सिंह इंजीनियर , कुमारी ट्विंकल एवं शंकर कौशल व अनुभवी मार्गदर्शन संस्थान के शिक्षकों द्वारा बनाए गए गुणवत्तापूर्ण युक्त ( स्टडी मैटेरियल ), नियमित टेस्ट एवं डॉट कलास की वजह से शैक्षिक वातावरण को बुलंद किया ।
सुपर आईआईटी तेघड़ा ने यह साबित कर दिखाया कि कोटा, दिल्ली, पटना में अध्ययनरत उन तमाम छात्र छात्राओं के वनिस्पत सुपर आईआईटी क्लासेज के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिससे अभिभावकों में खुशी का माहौल है । इस अवसर पर संस्थान के काउंसलर पिंकी कुमारी,राम पुनीत राय, राम कुमार मिश्रा, ए म घोष, पुरुषोत्तम कुमार , संजीव कुमार सिंह, संजीत कुमार , विजय कुमार, कन्हैया कुमार ठाकुर, राजेश ठाकुर , कंचन कुमारी संत पॉल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य दीपमाला सधोत्रा ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । सुपर आईआईटी के निदेशक श्री सुनील कुमार सिंह ने शानदार परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं अभिभावकों के अपेक्षित सहयोग के लिए बधाई दी है ।
Comments are closed.