City Post Live
NEWS 24x7

2021 से JEE मेन की परीक्षा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में, एनटीए को मिला निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

2021 से JEE मेन की परीक्षा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में, एनटीए को मिला निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव : भारत विभिन्नताओं का देश है. जहां अनेकों भाषाएं और अनेकों बोलियां बोली जाती है. छात्रों को भी ये आजादी है कि वो जिस भाषा में चाहे उस भाषा में अपनी पढाई कर सकते हैं. लेकिन कभी कभी ये भाषाएं छात्रों के लिए मुसीबत बन जाती है. शिक्षा हिंदी से तो परीक्षा अंग्रेजी में देनी पड़ती है. लेकिन अब इंजिनियरिंग के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है. अब जॉइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (जेईई मेन) जनवरी 2021 से 11 क्षेत्रीय भाषाओं में दिया जा सकेगा. यह टेस्‍ट अभी तक इंग्लिश, हिंदी और गुजराती भाषा में होता रहा है. एमएचआरडी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को निर्देश दिया है कि वे कम से कम 11 भाषाओं में टेस्‍ट कराने की तैयारी करें.

इन भाषाओं में असमी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्‍नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं. बता दें, जेईई (मेन) एक नैशनल लेवल का कॉम्पिटिटिव टेस्‍ट है जिसके जरिए अलग-अलग इंजिनियरिंग और आर्किटेक्‍चर के अंडरग्रैजुएट कोर्सेस में ऐडमिशन होता है. इनमें मुख्‍य तौर पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्‍फर्मेशन टेक्‍नॉलजी और सरकार द्वारा वित्त पोषित दूसरे टेक्‍निकल इंस्टिट्यूट्स शामिल हैं. यह टेस्‍ट जेईई (अडवांस्‍ड) के लिए एलिजबिलिटी टेस्‍ट भी है. इससे पहले इस कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट को सीबीएसई कंडक्‍ट कराता था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.