बिहार का एक सरकारी स्कूल, जहाँ छात्राओं से करवाया जाता है बॉडी मसाज
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आरा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दो छात्राओं ने वॉर्डन पर चौकानें वाले बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं का आरोप है कि गर्ल्स हॉस्टल में रात में पुरुष आते थे. उनके अनुसार वॉर्डन पुरुषों का मसाज करने के लिए उनके ऊपर दबाव बनाती थी..छात्राओं के मुताबिक हॉस्टल की वार्डन गीता ने उनसे निजी काम और बॉडी मसाज करवाया. छात्राओं ने आरोप लगाया कि रात को स्थानीय मुखिया भी वहां आते थे. . डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच के लिए पांच अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है.
आरोप लगाने वाली दोनों छात्राएं बुधवार रात को हॉस्टल से भाग गई, हालांकि सरैया गांव के लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि इस घटना के बाद करीब 80 छात्राओं के माता-पिता उन्हें हॉस्टल से वापस ले गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में दो लड़कियां और दो महिलाओं के अवैध रूप से हॉस्टल में में जाने की बात कही है. दोनों ने विजिटर रजिस्टर में एंट्री नही की थी. पुलिस ने वार्डन गीता, गार्ड मोहम्मद सद्दान और वार्डन के दो महिला रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बिहार महिला आयोग ने भी प्रशासन से घटना की रिपोर्ट मांगी है.पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाया है. हम पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तो आरा के तत्कालीन डीएम पर भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं. उनके अनुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की लड़कियाँ डीएम कोठी पर लायी जाती थीं.
Comments are closed.