City Post Live
NEWS 24x7

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा, बिहार के राज्यपाल को लेकर गलत ऑप्‍शन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा, बिहार के राज्यपाल को लेकर गलत ऑप्‍शन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड में हर साल टॉपर्स छात्र देनेवाले सिमुलतला विद्यालय का एक अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है.इस स्कूल के प्रवेश परीक्षा पत्र में राज्यपाल से जुड़े ऐसे सवाल पूछे गए हैं जिसे सुन आपके होश उड़ जायेगें. बोर्ड द्वारा तैयार प्रश्नपत्र के प्रश्न संख्या 79 में बिहार के वर्तमान राज्यपाल का नाम पूछा गया है लेकिन जो आप्शन दिए गए हैं उसमे बिहार के राज्यपाल का नाम ही नहीं है.विद्यार्थी कौन सा आप्शन चुनें ,इसको लेकर परेशान विद्यार्थियों ने बिहार के राज्यपाल कौन को लेकर आप्शन में दिए गए गलत नाम पर टिक लगा दिए वहीँ समझदार विद्यार्थियों ने कोई आप्शन ही नहीं चुना.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के लिए गुरुवार को परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि कई सवालों से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न संख्या 79 था. जिसमें पूछा गया था कि बिहार के राज्यपाल कौन हैं? सवाल के ऑप्शन में एक नंबर पर रामनाथ कोङ्क्षवद, दो नंबर पर सत्यपाल मलिक, तीन नंबर पर केशरीनाथ त्रिपाठी और चार नंबर डीवाई पाटिल लिखा गया था. वर्तमान राज्यपाल फागू चौहान का कहीं जिक्र ही नहीं था. जिसके कारण उन्हें वह प्रश्न छोडऩा पड़ा. इधर, परीक्षा में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि संभवत: प्रश्न पत्र अगस्त से पहले ही छप गया होगा, उस समय सत्यपाल मलिक राज्यपाल थे.

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का विवादों से पुराना नाता है. एक बार फिर से सिमुलतला जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में दिया गया एक सवाल बोर्ड की किरकिरी कर रहा है.सवाल ये उठता है कि जिस स्कूल के वियार्थी बिहार बोर्ड में टॉप करते हैं उसी स्कूल में इंट्री गलत सवालों के जबाब देने से मिलती हैं क्या?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.