City Post Live
NEWS 24x7

सोशल मीडिया के अफवाह पर न दें ध्यान ,26 को निकलेगा रिजल्ट : बोर्ड अध्यक्ष

बोअर्ध अध्यक्ष ने कहा- सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है अफवाह ,रिजल्ट जारी करने में कोई अड़चन नहीं

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के गोपालगंज जिले से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की लगभग 42 हजार कॉपियां गायब होने के मामले को सोशल मीडिया में गलत ढंग से प्रचारित किये जाने का आरोप बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने लगाया है.बोर्ड के अध्यक्ष आनंद  किशोर ने सिटी पोस्ट लाईव से विशेष बातचीत में कहा कि जिन कॉपियों के गायब होने की बात सामने आई है, उन सभी का मूल्यांकन कराया जा चुका है. साथ ही उन सभी के मार्क्स पहले ही बोर्ड को प्राप्त हो चुके है. उत्तर पुस्तिका के नहीं मिलने से किसी भी छात्र छात्राओं के रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 26 जून को रिजल्ट हर हाल में जारी होगा .

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि गोपालगंज के एसएस बालिका के प्राचार्य द्वारा जिन कॉपियों को लेकर केस दर्ज कराया गया है, उन सभी के मार्कस बिहार बोर्ड को पहले ही रिसीव कराया जा चुका है. इस पूरे मामले को लेकर गोपालगंज के डीएम, एसपी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी कर्मी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में स्थानीय स्तर पर गहन छानबीन की जा रही है. कई लोगों से पूछताछ भी हो चुकी है. बहुत जल्द दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.