मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम किया घोषित, विस्तार से जानिये schedule
सिटी पोस्ट लाइव : इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा-2020 का परीक्षा कार्यक्रम बिहार बोर्ड ने आज जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट के तीनों संकाय और मैट्रिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटर परीक्षा 3 फरवरी से लेकर 13 फरवरी 2020 तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से लेकर 5.00 बजे तक आयोजित होगी.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय़ दिया जाएगा.इसी प्रकार से मैट्रिक परीक्षा-2020 का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2020 तक ली जाएगी.इसके लिए भी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.बोर्ड द्वारा परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो जाने से छात्र खुश हैं.उन्हें लगता है कि समय से इस साल परीक्षा हो जायेगी तो बाहर के कालेजों में नामांकन लेना उनके लिए आसान हो जाएगा.
Comments are closed.