City Post Live
NEWS 24x7

राष्ट्रपति कल पहुँच रहे हैं बिहार, पूसा वि.वि.और NIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राष्ट्रपति कल पहुँच रहे हैं बिहार, पूसा वि.वि.और NIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

सिटी पोस्ट लाइव :  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वे पूसा विश्विद्यालय और NIT के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. 15 नवम्बर को राष्ट्रपति सेना के विमान से  सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे. उनके आगमन को लेकर बुधवार को पटना एयरपोर्ट से लेकर बापू सभागार तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  रिहर्सल किया गया. सुरक्षा व्यवस्था में सात एसपी रैंक के और आठ डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किये गए हैं.

राष्ट्रपति का कार्यक्रम.

*10.15 बजे पहुंचेंगे समस्तीपुर

*10बजकर 21 मिनट में पहुंचेंगे पूसा के गेस्ट हाउस

*10 बजकर 47 मिनट पर विवि के चीनी सभागार में पहुचेंगे

*10 बजकर 57 मिनट पर पहुंचेंगे कॉन्वोकेशन समारोह में भाग लेगें.

*11 बजकर 35 मिनट पर कृषि मंत्री का होगा सम्बोधन करेगें.

*11 बजकर 40 मिनट में मुख्यमंत्री नीतीश छात्रों को करेंगे सम्बोधित

*11 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति का होगा सम्बोधन करेगें.

*दोपहर 12 बजे चीनी सभागार में हाई टी पार्टी होगी.

*12 बजकर 36 मिनट में पहुचेगें पटना एयरपोर्ट पहुंचेगें.

*पटना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए होंगे रवाना होगें.

*1बजकर 20 मिनट पर राजभवन में लेंगे लंच करेगें.

*शाम 4 बजे पहुंचेंगे ज्ञान भवन में पहुंचेगें.

*NIT के कॉन्वोकेशन प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा

*4 बजकर 48 मिनट में NIT स्टूडेंट को करेंगे सम्बोधित करेगें.

*4 बजकर 33 मिनट में CM नीतीश ज्ञान भवन में करेंगे सम्बोधित करेगें.

*5 बजकर 40 मिनट पर राज्यपाल लालजी टण्डन भाषण देगें

*शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

लेकिन जिले के पत्रकारों का आरोप है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केवल तीन चार चुनिन्दा पत्रकारों का पास बना है. बाकी पत्रकारों का जिला प्रशासन ने पास नहीं बनाया है. जिला प्रशासन कारण भी नहीं बता रहा है. इसको लेकर स्थानीय पत्रकारों में अभूत आक्रोश है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.