सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अब ग्रेजुएट एग्जाम देने वालों पर शिक्षा विभाग नकेल कसने में जुट गई है. परीक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर चोरी करने वालों पर रोक लगाने के लिए विभाग ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाएगा. ताकि परीक्षार्थी चोरी न कर सके. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा को लेकर इस तरह की तैयारी की जा रही है. मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों के परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए जैमर लगाए जाएंगे. विश्वविद्यालय की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. ऑब्जेक्टिव सवालों के आधार पर परीक्षा लिए जाने के फैसले के बाद गोपनीयता के मुद्दे पर एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक में बात आयी थी.
विश्वविद्यालय की परीक्षा में पहली बार जैमर की व्यवस्था की जा रही है. परीक्षा के लिए पांच जिलों में 35 केंद्र होंगे. इसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी के परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था की जाएगी. जाहिर है परीक्षाओं में कभी सवाल आउट हो जाने की अफवाह उड़ जाती है तो कभी सवालों के जबाव परीक्षा में बैठे छात्रों को मिल जाते हैं. इन सबके पीछे मोबाइल बड़ा कारण है. परीक्षा केन्द्रों पर लाख सख्तियों के बावजूद फोन किसी न किसी तरह से छात्र अन्दर लेकर चले ही जाते हैं. ऐसे में नेटवर्क जैमर लगाने से इस पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी.
Comments are closed.