City Post Live
NEWS 24x7

फरवरी से जूनियर कक्षाएं खोलने की तैयारी, 30 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की वजह से पढाई लिखाई लागभग एक साल से ठप्प है. इसे फिर से शुरू करने की कवायद तो शुरू हो गई है लेकिन नतीजा अभी सिफर ही है. बिहार में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज (School-College) खुल तो गए हैं, लेकिन अभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम है. स्कूल खुलते ही बच्चों के संक्रमित होने की खबर से डरे सहमे  अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से अभी भी बच रहे हैं. लेकिन अब  जूनियर बच्चों की कक्षाएं खोलने की तैयारी भी की जा रही है.  30 जनवरी को होनेवाली एक अहम बैठक में यह तय होगा कि जूनियर बच्चों के लिए स्कूल कब खोले जाएं.

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार (Bihar Chief Secretary Deepak Kumar) के अनुसार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis management group) की बैठक 30 जनवरी को होने वाली है. उस बैठक में निचली कक्षाओं को खोलने पर विचार किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि फरवरी से निचली कक्षाओं को खोला जा सकता है. दीपक कुमार के अनुसार पहले 25 जनवरी को जूनियर स्कूल खोलने के मुद्दे पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन राज्य में पड़ने वाली भीषण ठंड को देखते हुए बैठक अगले सप्ताह करने का निर्णय लिया गया है. बैठक 30 जनवरी को हो सकती है.

गौरतलब है कि एक तरह कोरोना का संक्रमण जारी है तो दूसरी तरफ ठंड का कहर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा.इस ठंड में  छोटे बच्चों को स्कूल भेंजने को शायद ही अभिभावक तैयार होगें.. कोरोना काल में स्‍कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का सख्‍ती से पालन करने का निर्देश दीपक कुमार ने दिया है. स्‍कूल में बगैर मास्‍क के एंट्री नहीं होगी. स्‍कूल में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी.

गौरतलब है कि बीते दिसंबर में बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के बाद से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज के अलावा कोचिंग संस्थानों को खोलने का फैसला लिया था. इसके बाद इस वर्ष चार जनवरी से नौवीं से 12वीं कक्षाओं तक के स्कूल और कॉलेज खोले गए, लेकिन बहुत कम छात्र स्कूल पहुँच रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.