City Post Live
NEWS 24x7

नियोजित शिक्षकों का अगले माह होगा तबादला, किसे मिलेगी पसंद की पोस्टिंग?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के नियोजित शिक्षकों और  पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए एक अच्छी खबर है.जून में उनका तबादला होने जा रहा है.शिक्षा विभाग के अनुसार नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त नियमावली के आधार पर तबादला का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. पारदर्शी तरीके से तबादला के लिए सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. तबादला के पहले शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे.शिक्षिकाओं और दिव्यांग शिक्षकों को दूसरे जिलों में ऐच्छिक तबादला का लाभ मिलेगा.

लेकिन पुरुष शिक्षकों को रिक्ति के आधार पर अंडरम्युचअल अंतरजिला तबादला हो सकेगा. यानी जिस जिला से दूसरे जिला में शिक्षक जा रहे हैं, उसके बदले उस जिला में शिक्षक आना चाहिए. रिक्ति के आधार पर शिक्षकों के जिले के नजदीकी स्कूल में तबालता का भी लाभ मिल सकेगा. इन शिक्षकों की सेवाशर्त के आधार पर नीति कार्यान्वयन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी सभी बिंदुओं पर विमर्श कर रणनीति तैयार कर ली .

अधिक उम्र के शिक्षकों को कम उम्र के शिक्षकों की तुलना में पहले तबादला का लाभ मिलेगा. जानकारी के आधार पर सॉफ्टवेयर इस तरह काम करेगा कि किस जिले के किस स्कूल में शिक्षकों की कितनी रिक्ति है. लिंग और उम्र के आधार पर प्राथमिकता तय करने में भी सॉफ्टवेयर मदद करेगा.शिक्षकों को एक बार ही मिलेगा तबादले का लाभ तबादला के संबंध में शिक्षकों को एक बार ही लाभ मिल सकेगा.नियोजित शिक्षकों ने दूर-दराज के जिलों की नियोजन इकाइयों में भी आवेदन कर नौकरी ली है. ऐसे में ये शिक्षक अपने जिलों में आना चाहते हैं, लेकिन सेवाशर्त लागू नहीं होने के कारण इन्हें यह सुविधा प्राप्त नहीं थी. अब इन्हें यह सुविधा मिल गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.