पटना कॉलेज में कटऑफ की लिस्ट जारी, 600 सीटों पर 29 से दाखिला
वाणिज्य महाविद्यालय में गारंटेड लिस्ट से नामांकन 27 जून से 3 जुलाई के बीच
सिटी पोस्ट लाईव : छात्र तैयार हो जाएँ.पटना विश्विद्याल के कालेजों में दाखिले के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी हो चूका है.पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हहो जाने के बाद कट ऑफ लिस्ट जारी हो चूका है. सबसे पहले मगध महिला कॉलेज ने कटऑफ लिस्ट जारी किया है. गुरुवार को पटना कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में दाखिले के लिए भी कटऑफ लिस्ट जारी कर दिया गया है. पटना कॉलेज में एडमिशन 29 जून और वाणिज्य महाविद्यालय में गारंटेड लिस्ट के सभी विद्यार्थियों का एडमिशन 27 जून से 3 जुलाई के बीच होगा. नन गारंटेड लिस्ट के विद्यार्थियों का चार से सात जुलाई तक डॉक्यूमेंट जमा होंगें .जबकि सीटें उपलब्ध रहने पर नौ जुलाई को सबका नामांकन लिया जाएगा.
10 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन में अबतक राज्यभर से 23 हजार विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन किया है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर के जरिए राज्यभर के 10 विवि में स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून तय किया गया है. आवेदन 19 जून से शुरू हुआ है। www.ofssbihar.in पर आवेदन हो रहा है.
Comments are closed.