26 जून तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी, पटना डीएम का आदेश
पहले पटना के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 20 जून से बढ़ा कर डीएम ने 23 जून कर दिया था
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के कई ईलाकों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई लेकिन बिहार की राजधानी पटना में मानसून का अबतक नामोनिशान तक नहीं है.भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने के अपने डेटलाईन को बढ़ा दिया है. इसबार प्राइमरी स्कूलों की गर्मी छुट्टी को पटना के डीएम ने एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. डीएम रवि कुमार ने आज शनिवार की शाम यह आदेश जारी किया है. यह आदेश कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पर लागू होगा.
डीएम के नए आदेश के अनुसार प्राइमरी क्लास के बच्चों को अब इस भीषण गर्मी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. डीएम के इस आदेश के अनुसार अब 26 जून तक स्कूल बंद रहेगें.गौरतलब है कि इससे पहले पटना के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 20 जून से बढ़ा कर डीएम ने 23 जून कर दिया था .अब गर्मी के जारी प्रकोप को देखते हुए 23 जून की जगह अब 26 जून तक स्कूल बंद रहेगें. डीएम के इस आदेश से छात्र और अभिभावक दोनों खुश हैं.उनका कहना है कि इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना मुश्किल है,ऐसे में नन्हे बच्चों को स्कूल भेंजना खतरे से खाली नहीं था. कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए भी क्लास का समय निर्धारित कर दिया गया है.
Comments are closed.