City Post Live
NEWS 24x7

एक बार फिर सुपौल की बेटी ने लहराया परचम, देश-प्रदेश का बढ़ाया मान

बेहद रिमोट इलाके से निकलकर फैशन डिजाइनिंग में लिख रही है नई ईबारत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एक बार फिर सुपौल की बेटी ने लहराया परचम, देश-प्रदेश का बढ़ाया मान

सिटी पोस्ट लाइव : सुपाैल की एक आैर बेटी ने अपनी काबिलियत का परचम विदेशी धरती पर लहराया है। फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में सुपाैल के हटबरिया गाँव की रहनेवाली आकांक्षा (मोना) ने अभी-अभी लंदन में आयोजित सीनियर डिजाईनिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर सुपाैल सहित राज्य एवं देश का मान बढा़या है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी मोना की यह बड़ी उपलब्धि है जो उसे पहले प्रयास में ही हाथ लगा है। इस उपलब्धि पर पिता बबलू सिंह एवं हटबरिया के ग्रामीण फूले नहीं समा रहे हैं ।जाहिर तौर पर जब बेटी कुल का नाम रौशन मरती है, तो सम्मान का फलक बड़ा हो जाता है। मोना के पिता कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।बचपन से ही मोना कुछ हटकर और बड़ा करने की सोच रखती थी। परिवार के सभी सदस्य बचपन से ही उसका हौसला बढ़ाते रहे हैं।कभी मोना को बेटी होने का अहसास नहीं होने दिया गया। आज मोना की कामयाबी से सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है। मालूम हो कि इसी सुपाैल के सुखपुर की धरती के लाल गोविन्द कुमार सिंह ने अभी फैशन डिजाईनिंग की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया है।गोविन्द कुमार सिंह की उपलब्धियों के बाद यहाँ से कई आैर प्रतिभा उभरकर सामने आयी है। इस सम्बन्ध में गोविन्द सिंह के साढ़े हुए मार्गदर्शन के कारण कई आैर प्रतिभाएं उभरकर आज अच्छे मुकाम पर हैं। गोविंद सिंह के पास सुपाैल की धरती के लिए कई योजनाएं है जिसपर वे काम करने के लिए हृदय से इच्छुक हैं। फैशन डिजाईन की दुनियां में वे सुपाैल के रोल मॅाडल बने हुए हैं। बताते चलें कि ग्रेपलिंग खेल में सुपौल की कई बेटियां विदेश में कई बार स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं। सुपौल ने सच में राज्य सहित देश का मान बढ़ाया है।

सुपौल से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.