City Post Live
NEWS 24x7

अब होंगी नौकरी और प्रवेश परीक्षाएं , शिक्षकों के स्थानांतरण की नई नियमावली लागू

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अनलॉक 04 लागू है.इस बीच गृह विभाग ने नया आदेश जारी कर दिया है. अब राज्य सरकार के आयोगों, बोर्डों एवं अन्य समतुल्य संस्थानों द्वारा नियुक्ति एवं विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश व चयन के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन होगा. प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन कोविड अनुकूल व्यवहार एवं एसओपी के साथ ही होगा. इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश और एसओपी शिक्षा विभाग जारी करेगा.अनलॉक 4 के दिशा-निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने की इजाजत दी गयी है. कुल छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति ही मान्य है.

पंचायत व नगर निकायों के माध्यम से बहाल शिक्षकों के स्थानांतरण की नई नियमावली लागू हो गई है, लेकिन इसका फायदा बहुत कम लोगों मिलेगा. शिक्षकों के खाली पद ट्रांसफर से नहीं भरे जाएंगे. यानी जिन 1.21 लाख पदों पर फिलवक्त नियुक्ति हो रही है, वह सीटें ट्रांसफर लिस्ट शामिल नहीं हैं. महिला व दिव्यांग शिक्षकों की वरीयता निर्धारण में भी भ्रांति है. दिव्यांग शिक्षक भी उसी पद पर स्थानांतरित होंगे, जिस पर उनकी नियुक्ति हुई है. एक शिक्षक तीन स्थानों का ही अिधकतम विकल्प दे पाएंगे.

सभी डीईओ जिलावार, नियोजन इकाईवार, विषयवार, कोटिवार रिक्त पदों की सूचना वेब पोर्टल पर अपलोड करेंगे. रिक्त पद वहीं माना जाएगा जहां हुई नियुक्ति के बाद किसी ने नौकरी छोड़ दी या ज्वाइन नहीं की. जिन पदों पर नियुक्तियां हो रही हैं वे रिक्त पद नहीं माने जाएंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.