City Post Live
NEWS 24x7

बिना आधार कार्ड के भी होगा स्कूलों में एडमिशन, UIDAI का आ गया फैसला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  अब किसी भी स्कूल में नामांकन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं होगी. स्कूलों में नामांकन के समय आधार कार्ड की अनिवार्यता की वजह से अभिभावक बहुत परेशान थे. जिनके पास आधार कार्ड नहीं होता था ,उनका नामांकन स्कूलों में नहीं हो पाता  था. लेकिन अब इसकी अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है. इस फैसले से वैसे लाखों अभिभावकों को बहुत राहत मिलेगी जो आधार कार्ड की वजह से अपने बच्चों का दाखिला नहीं करवा पा रहे थे.

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बुधवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के अनुसार आधार नंबर नहीं रहने के बाद भी कोई स्कूल बच्चों के एडमिशन से इनकार नहीं कर सकता है. अथॉरिटी ने कहा कि इसे लेकर अभिभावकों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस फैसले से स्कूलों में एडमिशन लेनेवालों बच्चों व उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. UIDAI ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आधार कार्ड के बिना भी बच्चों का एडमिशन हो सकता है. स्कूल प्रबंधन इसके लिए एडमिशन पर रोक नहीं लगा सकता है. यदि कोई स्कूल ऐसा करता है तो वह अवैध होगा और उस पर कार्रवाई भी हो सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.