सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच आज यानी रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की परीक्षा हो रही है.आज की इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं.कोरोना वायरस के प्रसार के कारण नीट को दो बार पहले टाला जा चुका है.पटना और गया में नीट के लिए परीक्षा केन्द बनाए गए हैं.पटना में 178, गया में 14 केन्द्रों पर परीक्षा हो रही है.
सभी सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी सेंटर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.यह परीक्षा 3 मई को होनी थी जिसे 26 जुलाई के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. अब यह परीक्षा 13 सितंबर से हो रही है. नीट परीक्षा के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या को मूल योजना के तहत 2546 केंद्रों से बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है. प्रत्येक कमरे में उम्मीदवारों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दी गई है.मास्क और सेनीटाईजर कैस्तेमाल अनिवार्य किया गया है.परीक्षा केंद्र के बाहर और अन्दर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई है.
Comments are closed.