स्नातक प्रथम खण्ड परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
सिटी पोस्ट लाइव : मधेपुरा के मुरलीगंज में चल रही स्नातक प्रथम खंड परीक्षा में आज एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला मुरलीगंज के.पी.महा विद्यालय में हो रही बीए पार्ट वन की परीक्षा का है,जहां शनिवार को द्वितीय पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को वीक्षक ने दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय पाली की परीक्षा में स्नातक प्रथम खंड के गणित प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा में पंजीयन संख्या 1748977 रोल नबंर 1700094 मुन्ना यादव, पिता रामनारायण प्रसाद यादव के बदले नीतीश कुमार, पिता-नागेश्वर ठाकुर गुड़िया, वार्ड 12, थाना कुमारखंड निवासी मुन्ना भाई बनकर परीक्षा दे रहा था। एडमिड कार्ड जाँच के दौरान वीक्षक प्रो महेंद्र प्रसाद मंडल को शक हुआ तो उन्होंने गहरी छानबीन की तो पता चला की दूसरे की जगह पर अवैध तरीके से परीक्षा दे रहा था। इस सम्बन्ध में केंद्राधीक्षक डॉ महेंद्र खिरहरी ने बताया कि जाँच के दौरान मुन्ना भाई को पकड़ा गया है। गिरफ्त में आये मुन्ना भाई को परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
मधेपुरा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.