City Post Live
NEWS 24x7

मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के VC अरविंद अग्रवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति को मंजूर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के VC अरविंद अग्रवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति को मंजूर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी महात्मा गाँधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति के इस्तीफे को राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है. सूत्रों के अनुसार पांच दिन पहले कुलपति अरविंद कुमार अग्रवाल ने अपना इस्तीफा दिया था जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है. फर्जी डिग्री का आरोप लगने के बाद वीसी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. उनके इस्तीफे को मानव संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास भेज दिया था.

दरअसल, बिहार के महात्मा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद कुमार अग्रवाल शुरू से ही सवालों के घेरे में रहे हैं. उन पर आरोप है कि कुलपति पद पाने के लिए उन्होंने अपने अकादमिक परिचय पत्र में जालसाजी की है. इसके बाद मामला काफी आगे बढ़ गया. वे अपने ही विभाग के निशाने पर आ गये. इसके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. जालसाजी मामले को मानव संसाधन विकास विभाग ने काफी गंभीरता से लिया. इसके बाद उन पर इस्तीफा देने का प्रेशर बना. तब उन्होंने 31 अक्टूबर को अपना इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने इस्तीफे पर अंतिम मुहर के लिए उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया.जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के विजिटर भी हैं. ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास अंतिम स्वीकृति के लिए अरविंद अग्रवाल का इस्तीफा भेजा गया. सबसे बड़ी बात कि अरविंद अग्रवाल पर झूठ बोलने का भी आरोप है. आरोप है कि नौकरी पाने के लिए उन्होंने विदेश में शिक्षा हासिल करने की बात कही थी, जो पूरी तरह गलत है.

कहा जा रहा है कि अरविंद अग्रवाल ने जर्मनी के किसी संस्थान से पीएचडी नहीं की है. उनके बारे में कहा जा रहा है कि असल में वे राजस्थान विश्वविद्यालय से डिग्री ली है. हालांकि इस मामले में अरविंद अग्रवाल से जब मीडिया ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था. बहरहाल अरविंद अग्रवाल के इस्तीफे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी.गौरतलब है कि उनके कुलपति नियुक्त होने के साथ ही विश्विद्यालय युद्ध का मैदान बन गया था. शिक्षकों से ही उनका मोर्चा खुल गया था और पठन पाठन पूरी तरह से बाधित हो गया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.