City Post Live
NEWS 24x7

उर्दू पास TET अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज, कर रहे थे शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव:आजकल बिहार में शिक्षकों पर खूब पुलिस की लाठियां टूट रही हैं. आज  बुधवार को भी राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे उर्दू टीईटी पास उमीदवारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. बुधरवार को उर्दू टीईटी पास अभ्यर्थी पटना में बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास पर प्रदर्शन और घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान सचिवालय थाना की पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने. राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास का घेराव करने पहुंचे उर्दू टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल हो गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थियों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने और मंत्री का घेराव न करने के लिए कहा गया था.लेकिन वो जब नहीं माने तो लाथिचार्गे करना पड़ा. लेकिन  दूसरी तरफ अभ्यर्थियों का कहना है कि वे  लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की पिटाई से कई अभ्यर्थी घायल हो गए. कई लोगों के सिर फट गए हैं. पुलिस का कहना है कि हालात अभी नियंत्रण में है और शिक्षा मंत्री के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

टीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा पास करने के सात साल बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. वो बेरोजगार हैं. शिक्षा मंत्री से अपनी अबिलम्ब अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर वो प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उनकी  मांगें पूरी नहीं हो जाती तक तक प्रदर्शन करते रहेंगे. प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के कारण इलाके में कुछ देर के लिये अफरातफरी मच गई .उनका कहना है टीईटी परीक्षा पास करने के सात साल बाद भी अभी तक वो बेरोजगार हैं. .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.