सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड पास कर इंटर में दाखिला का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडियट में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है.अब नामांकन की अंतिम तिथि 13 अगस्त की जगह 17 अगस्त कर दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, उच्च माध्यमिक विद्याल और इंटर/डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को सूचना जारी की गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संयुक्त सचिव की ओर से जारी इस सूचना में कहा गया है कि सत्र 2020-22 में ऑनलाइन फैसिलिटी सिस्टम के माध्यम से इंटर कक्षा के प्रथम चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन की तिथि पहले 7 अगस्त से 12 अगस्त निर्धारित की गई थी जिसे विस्तारित किया जाता है.सूचना में कहा गया है कि अब विद्यार्थियों के नामांकन की अंतिम तिथि 12 अगस्त की जगह 17 अगस्त कर दी गई है. सभी प्राचार्य इस सूचना को अविलंब संस्थान के नोटिस बोर्ड पर जारी करें ताकि छात्रों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. वहीं प्रतिदिन नामांकि विद्यार्थियों की विवरणी अधिकतम अगले दिन अनिवार्य रुप से ऑनलाइन अपडेट करें.बिहार बोर्ड के इस फैसले से छात्रों को बहुत राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि कोरोना की वजह से लॉकडाउन है और कहीं भी आने जाने में बहुत परेशानी है.
Comments are closed.