सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था परीक्षा केन्द्रों पर की गई है.इंटर की परीक्षा में 13,45,939 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 6,48,518 छात्राएं और 6,97,421 छात्र शामिल होंगे. राज्य भर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात किये गए हैं..गौरतलब है कि कोरोना के समय इंटर की परीक्षा जिला प्रशासन और विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के लिए बड़ी चुनौती है.सभी छात्रो को मास्क के साथ परीक्षा के शामिल होने को कहा गया है. परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है.
बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों, वीक्षकों और सभी जिला पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नकल मुक्त परीक्षा के लिए इंटर में हर विषय के प्रश्नपत्र के दस सेट रहेंगे. हर सेट में प्रश्न एक जैसे रहेंगे. लेकिन, प्रश्नों की संख्या अलग-अलग रहेगी.ठंड को देखते हुए इस साल परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर अंदर जाने की इजाजत होगी. लड़कियों की सुविधा को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में छात्राओं का सेंटर दिया गया है जबकि सदर में सिर्फ छात्रो का सेंटर होगा. सभी परीक्षार्थियों का टीका हो गया हो, इसे भी सुनिश्चित किया गया है.परीक्षा के दौरान हर दिन हर कमरे को सेनेटाइज किया गया है.दो बेंच के बीच दो फीट की दूरी रहेगी.
परीक्षार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाये गये हैं साथ ही हर कक्षा के बाहर छात्रों का रोल नंबर चिपकाया गया है. पटना जिले में बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर बालिका उच्च विद्यालय, जेडी वीमेंस कॉलेज और गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय को मॉडल केंद्र बनाये गये हैं. इन सेंटर्स पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी.बिहार के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है. इस बार भी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जायेगा.