इंटर लेवल एग्जाम का डेट बढ़ा, BSSC ने कर दिया नए डेट का ऐलान
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर लेवल परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है. अब यह परीक्षा 8 से 10 दिसंबर के बीच होगी. पहले यह परीक्षा 1 से 3 दिसम्बर तक होनी थी. मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में केंद्र के न मिलने को वजह से तारीख बढाई है. आयोग ने जिलों को परीक्षा के लिए केंद्र उपलब्ध कराने को लेकर पत्र भी लिखा है.सबसे ख़ास बात ये है कि इसके लिए साल 2014 में ही फॉर्म भरा गया था.
पूरे बिहार से करीब 18.5 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 800 सेंटर बनाये गए हैं. बताया जा रहा है कि सिर्फ पटना में 100 सेंटर बनाया गया है. मालूम हो कि पिछली बार हुई इस परीक्षा के लिए राज्य में 779 सेंटर बनाए गए थे. हालांकि गया जिले को सेंटर के संबंध में कोई नोटिस नहीं भेजा गया है.
बिहार एसएससी के पेपर लीक होने के बाद बिहार में खूब हंगामा हुआ था. पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद बिहार एसएससी के चेयरमैन की गिरफ़्तारी भी की गई थी. हालांकि इस बार आयोग पूरी तरह सतर्क है. परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए आयोग चौकस है. गौरतलब है कि पिछली बार जब यह परीक्षा ली गई थी तो उसमें एक सप्ताह का गैप मिल गया था. पेपर लीक होने की वजह भी इसी को बताया गया था. इसबार आयोग परीक्षा में कोई गैप देकर रिस्क नहीं उठाना चाहता है. इसलिए इस बार की परीक्षा बिना गैप दिए ही आयोजित की जा रही है.
2014 से ही 18 लाख से अधिक कैंडिडेट्स इस परीक्षा के इंतजार में थे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय परीक्षा आयोजित कराने के लिए वर्ष 2014 में अभ्यर्थियों का फॉर्म स्वीकार कर लिया था. पहली बार करीब 2 साल बाद पीटी की परीक्षा 2016 में ली गई थी. इसकी दो चरणों की परीक्षा ली गयी थी. लेकिन दोनों चरणों की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. और खूब बवाल भी हुआ था. चार साल बाद परीक्षा की तारीख घोषित हुआ तो भी आगे डेट बढ़ गया. इसबार भी आयोग ठीक ढंग से परीक्षा संपन्न करा पायेगा या नहीं, इसको लेकर शंसय बना हुआ है.
Comments are closed.