सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सेवा-निवृत शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार सरकार अब हाई और प्लस टू स्कूलों में रिटायर्ड शिक्षकों की सेवा लेने जा रही है. सरकारी स्कूलों में होने वाली शिक्षकों की ये नियुक्ति कांट्रैक्ट के आधार पर होगी. हाई और प्लस टू स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकार मेहनाताना के रूप में 900 रूपए का भूगतान करेगी.
बिहार सरकार ने राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और शिक्षक नियोजन (Bihar Teacher Appointment) में रुकावट के बाद विकल्प के तौर पर हाई और प्लस टू स्कूलों में अब रिटायर शिक्षकों (Bihar Retire Teacher) की सेवा लेने का फैसला लिया है. इसके तहत बिहार के स्कूलों में अब संविदा के आधार पर रिटायर शिक्षकों का नियोजन होगा.
संविदा के आधार पर शिक्षकों का नियोजन वर्तमान सत्र में वर्ग 9 के संचालन वाले स्कूलों में होगा. इस सेवा सर्च के दायरे में आने वाले शिक्षकों को प्रति दिन 900 रुपए का मेहनताना मिलेगा जबकि उनकी मासिक आय अधिकतम 22 हजार 500 रुपए होगी. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड शिक्षकों के नियोजन के लिए जल्दी विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी किया जाएगा.
बिहार में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया काफी धीमी है जिसका असर स्कूलों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. राज्य में 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का मसला भी काफी दिनों से अधर में लटका है. पदस्थापना के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को ऐच्छिक जिले का नाम अंकित करना होगा.
Comments are closed.