City Post Live
NEWS 24x7

सरकार द्वारा बिहार में रोजगार देने की कवायद हुई शुरू, हाईस्कूल और कॉलेजों में लाइब्रेरियन की होगी नियुक्ति

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बिहार युवाओं के लिए नौकरी की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को विधान परिषद में शिक्षा विभाग प्रेमचंद्र मिश्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, बिहार के 12 सौ हाईस्कूल और कॉलेजों में लाईब्रेरियन की नियुक्ति होगी. इसमें लगभग 9 सौ हाईस्कूल्स और 300 लाईब्रैरियन की नियुक्ति प्रक्रिया बीएसएससी के माध्यम से पूरा किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि, राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों और अंगीभूत कॉलेजों में पुस्तकाल्याध्यक्ष की नियुक्ति जल्द होगी. यह बहाली कर्मचारी चयन आयोग से होगी. सरकार इसकी प्रक्रिया शुरू कर रही है. राज्य के 893 उच्च विद्यालय और 300 कॉलेजों में यह व्यवस्था होगी. सरकार पुस्तकालयाध्यक्ष पात्रता परीक्षा के लिए नियमावली तैयार कर रही है. अब शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग यह जिम्मेदारी दी जाएगी. इस सम्बन्ध में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के संगत धारा में अंकित प्रावधान के संशोधन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.