City Post Live
NEWS 24x7

नियोजित शिक्षकों के खिलाफ 17 फऱवरी को प्राथमिकी दर्ज कराने निर्देश जारी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नियोजित शिक्षकों के खिलाफ 17 फऱवरी को प्राथमिकी दर्ज कराने निर्देश जारी.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने को लेकर अड़े हुए हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार उनके खिलाफ कारवाई की तैयारी में जुट गई है.गौरतलब है कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य के बहिष्कार का भी निर्णय लिया है .जाहिर है शिक्षकों के इस आंदोलन की वजह से मैट्रिक की परीक्षा बाधित हो सकती है. राज्य सरकार ने हड़ताल पर शिक्षकों को जाने से रोकने के लिए एक के बाद एक कई आदेश जारी किये हैं लेकिन लेकिन नियोजित शिक्षकों ने सारे सरकारी आदेशों को मानने से इंकार कर दिया है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने शुक्रवार को सभी डीएम को दिए निर्देश में कहा है कि जो शिक्षक 17 फऱवरी को मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए योगदान नहीं दिए उनके खिलाफ उसी दिन सरकारी कार्य में बाधा डालने और परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करें.

इधर नियोजित शिक्षकों ने आज शनिवार को अपने-अपने विद्यालयों में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया.शिक्षकों ने सामूहिक शपथ लिया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तबतक वे हड़ताल पर डटे रहेंगे.शिक्षकों ने हाथ उठाकर यह प्रण लिया है कि वे समान काम के लिए समान वेतन  लेकर रहेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.