बिहार में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के 38 पदों पर भर्तियां
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था. जिसकी कवायद अब शुरू हो गयी है. सरकार रोजगार के मुद्दे पर तेजी से कदम उठा रही है. दरअसल, बिहार पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और बीपीएससी में पहले से जारी नियुक्ति प्रक्रियाओं को तेज किया जा रहा है, वहीं नई नियुक्तियों की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है.
इसी क्रम में बिहार के सभी जिलों में जिला कला संस्कृति अधिकारी की नियुक्ति सरकार करने जा रही है. वहीं, इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ने बीपीएससी को 38 पदों के लिए अधियाचना भेजी है. युवा इसके लिए आज से ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की तिथि 3 फरवरी से 3 मार्च तय की गयी है.
बता दें कि, बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार का कहना है कि, लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होना होगा. इसके साथ ही आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ-साथ नाट्यकला में पीजी, पीजी डिप्लोमा, नृत्य, संगीत में पीजी या समतुल्य, ललित कला, कला इतिहास में मास्टर इन फाइन आट्र्स होना अनिवार्य है. इसी साथ सरकार ने अब रोजगार के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है.
Comments are closed.