City Post Live
NEWS 24x7

मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश.

सरकारी स्कूल के बच्चों-शिक्षको के लिए जारी हुआ खास आदेश, मानव श्रृंखला में सबको होना है शामिल.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश.

सिटी पोस्ट लाइव ;19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार ने ऐड़ी-छोटी का जोर लगा दिया है. शिक्षा विभाग ने इसको लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी डीएम को 19 जनवरी के दिन जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए बनने वाले मानव श्रृंखला के अवसर पर सभी विद्यालयों को खोलने का आदेश दिया है.

अपने आदेश में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुले रहेंगे एवं सभी शिक्षक विद्यालय में आएंगे. कक्षा 1 से लेकर 4 तक के बच्चे विद्यालय परिसर के अंदर ही मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे और विद्यालय से दूर नहीं जाएंगे. कक्षा 4 से ऊपर की छात्र छात्राएं विद्यालय के निकट मुख्य मार्ग में मानव श्रृंखला में भाग लेंगे. सभी बच्चे एवं शिक्षक सुबह 9:00 बजे से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे .10:30 बजे तक मध्यान्ह भोजन पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि दिन के 11:30 से 12:00 बजे तक बनने वाली मानव श्रृंखला में इनकी भागीदारी हो सके.

महाजन ने कहा कि बच्चों को इस मानव श्रृंखला  में भागीदारी से पर्यावरण के प्रति उनकी समझदारी बढ़ेगी और व्यवहारिक जीवन की शिक्षा से परिचित होंगे. बच्चों के अभिभावकों से भी श्रृंखला में भाग लेने हेतु शिक्षकों द्वारा अनुरोध किया जाए और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं श्रृंखला में अवश्य भाग लें. उन्होंने कहा है कि इस अवधि में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षा विभाग के सभी स्तर के पदाधिकारियों की छुट्टी  रद्द कर दी गई है. रविवारीय अवकाश के दिन विद्यालय आने के लिए उन्हें 1 दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश देय होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.