सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना से एक खबर निकलकर सामने आ रही है जहां, CTET अभ्यर्थियों द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया है. दरअसल, पटना के गांधी मैदान में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019 और जनवरी 21 के पास अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. सभी अभ्यर्थी बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में शामिल नहीं किये जाने का विरोध कर रहे हैं. वहीं, वे लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. सभी अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन के छठे चरण के तीसरे राउंड में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
उनका यह भी कहना है कि, शिक्षक नियोजन नियमवाली के अनुसार बिहार में 40 हज़ार सीटें खली हैं. उन 40 हजार सीटों में कई सीटें ऐसी हैं जो कोटिवार नहीं है. वहीं, इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार के ऊपर उन्हें करीब 2 सैलून से झूठा आश्वासन देने का भी आरोप लगाया है. CTET अभ्यर्थियों द्वारा गांधी मैदान के पास जबरदस्त हंगामा किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस द्वारा कई अभ्यर्थियों को हिरासत में भी ले लिया गया.
Comments are closed.