फिर हुआ शिक्षक बहाली शेड्यूल में बदलाव, मार्च तक मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार (Bihar) के स्कूलों में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में एक बार फिर से बदलाव हो गया है. प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन शेड्यूल में फिर से संशोधन (Teacher Recruitment Schedule Change) कर दिया है. नया शेड्यूल भी जारी हो गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को शेड्यूल के आधार पर नियोजन करने का आदेश जारी किया है. अब शिक्षक नियोजन प्रक्रिया (Recruitment Process) जनवरी की जगह मार्च में खत्म होगी. प्रारंभिक स्कूलों में टीईटी (TET) और सी-टेट (C-TET) अभ्यर्थी शिक्षक पद पर ज्वाइन कर पाएंगे.
गौरतलब है कि राज्य में प्रारंभिक विद्यालयों (Primary Schools) में शिक्षकों के खाली पदों को भरे जाने के लिए शिक्षक नियोजन प्रक्रिया चल रही है.शिक्षक नियोजन की जटिल प्रक्रिया को लेकर कई अभ्यर्थी परेशान हैं. हर जगह ऑफलाइन आवेदन देने के नियम की वजह से अभ्यर्थियों को प्रखंडों और पंचायतों में जाकर काउंटर पर फॉर्म जमा करने में पसीने छूट रहे हैं. हालांकि शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि अभ्यर्थियों को कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए हर प्रखंड और पंचायत में अलग से काउंटर बनाए गए है. पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग कर रहा है. कहीं से कोई गड़बड़ी होती है तो अधिकारी भी नपेंगे. इधर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के मुताबिक कुल 84000 शिक्षकों की बहाली होनी है. विभाग ने जो संशोधित शेड्यूल जारी किया है. आवेदन जमा करने की तारीख से लेकर नियोजन पत्र मिलने तक की तिथि निर्धारित कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने बदलाव का कारण बताते हुए कहा कि कई जिलों में रोस्टर का अनुमोदन और अनुमोदित रोस्टर नियोजन इकाइयों को नहीं भेजा जा सका था. इसलिए शेड्यूल में बदलाव किया गया.
शिक्षक नियोजन का नया शेड्यूल-आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि – 23 नवंबर तक,मेधा सूची की तैयारी – 5 दिसंबर तक,मेधा सूची का अनुमोदन – 11 दिसंबर तक,मेधा सूची का प्रकाशन – 16 दिसंबर तक,मेधा सूची पर आपत्ति – 2 जनवरी से 17 जनवरी तक,आपत्तियों का निराकरण – 21 जनवरी 2020 तक,मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन – 25 जनवरी 2020,जिला द्वारा प्रखंड एवं पंचायत के मेधा सूची का अनुमोदन – 24 फरवरी तक करना है.
Comments are closed.