प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया की तारीख में बदलाव
सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षक की नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के लिए एक जरुरी खबर है. राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ एवं जलजमाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षक नियोजन की समय तालिका में परिवर्तन किया गया है.इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन को लेकर समय तालिका में संशोधन किया गया है.अब राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2019 -20 में शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई की समय तालिका बदल गई है .
शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन इकाईयों तक प्रेषण के लिए 9 अक्टूबर की समय सीमा निर्धारित की गई है. जबकि चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच एवं नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि 29 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है.गौरतलब है कि इसके पहले शिक्षा विभाग की अधिसूचना 22 अगस्त को जारी हुई थी जिसमें कई जिलों में शिकायत मिली थी कि कई जिलों में रोस्टर का अनुमोदन कर नियोजन इकाइयों तक नहीं भेजी गई है.
Comments are closed.