बड़ा फैसला : छोटे शहरों में नहीं होंगे 10वी और 12वीं के CBSE के परीक्षा केन्द्र
सिटी पोस्ट लाइव : कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए सीबीएसई ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब 10 वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा छोटे शहरों में आयोजित नहीं होगें.परीक्षा और परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए इन शहरों के परीक्षार्थियों के लिए पास के बड़े शहर में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे. इससे परीक्षार्थियों पर नजर रखना आसान रहेगा.
जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जायेंगे, वहां के शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में परीक्षक के तौर पर तैनात किया जाएगा.गौरतलब है कि अभी तक सीबीएसई मान्यताप्राप्त हर स्कूल में 10वीं और 12वीं का परीक्षा केंद्र बनाया जाता था. उसी स्कूल के शिक्षक परीक्षक भी बनाए जाते थे. लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब उसी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पर परीक्षा संबंधित सारी मूलभूत सुविधाएं होंगी.
सीबीएसई अब उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र के लिए चयनित करेगा जहां पर नेटवर्किंग की सुविधा होगी. इसको लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कंप्यूटर और प्रिंटर की संख्या की जानकारी भी मांगी है. इसके अलावा जहां पर नेटवर्क की स्पीड अधिक होगी वहीं पर परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे.इसे कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. लेकिन छात्रों और शिक्षकों की परेशानी थोड़ी जरुर बढ़ेगी.
Comments are closed.