सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के विश्विद्यालयों के कर्मचारियों और पदाधिकारियों के लिए जरुरी सूचना. आप कितने भी काबिल हों, पढ़े लिखे हों ,कोई फर्क नहीं पड़ता .लेकिन अगर आप लाठी चलाना जानते हैं और मारपीट करने में आगे हैं तो आपकी नौकरी बिलकुल सुरक्षित है.लेकिन अगर लाठी डंडा चलाना नहीं जानते तो आपकी नौकरी कभी भी जा सकती है. अगर आपको इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा तो आप मधेपुरा बीएन मंडल के बारे में जान लीजिये .मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में आए दिन छात्र संगठनों के होनेवाले को देखते हुए कुलसचिव ने अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया है.उन्होंने सभी कर्मचारियों को कलम की जगह लाठी चलाने के लिए तैयार रहने को कहा है.इतना ही नहीं उन्होंने ये चेतावनी भी दी है कि जो कर्मचारी लाठी चलाना नहीं सीखेगें, उनकी वेतन में भी कटौती हो जायेगी और नौकरी भी जा सकती है.
छात्रों के हंगामे से कुलपति इतने परेशान हैं कि उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर जिला प्रशासन विवि की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं होगा तो वो फ़ौज बुला लेगें. कुलपति ने कहा कि जिस विवि में 200 कर्मचारी हैं, उस विश्व विद्यालय के अधिकारियों को कोई पीटकर चला जाए यह शर्म की बात है. अब विश्व विद्यालय की तरफ से छात्र नेताओं से निबटने के लिए कर्मियों को लाठी डंडे से लैश कर दिया गया है. विश्व विद्यालय परिसर में लठैत तैनात कर दिए गए हैं.
सूत्रों के अनुसार विवि के कुलसचिव ने तो सभी कर्मचारियों को दो टूक कह दिया है कि लाठी चलाना सीख जाए अन्यथा नौकरी छोड़ दीजिये. लाठी की जगह गुरुवार को पीवीसी पाइप खरीद कर कर्मचारियों के बीच बाँट दिया गया है.गौरतलब है कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय घपलों और घोटालों और अनियमितता को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है.बीएन मंडल विश्वविद्यालय में संविदा पर कर्मियों की गुपचुप बहाली को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने हंगामा करते हुए प्रोवीसी प्रो डॉ फारूक अली और कई पदाधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी थी.
दरअसल बुधवार को गुप-चुप तरीके से संविदा पर बहाली के लिए इंटरव्यू चल रहा था. जिसकी भनक लगते ही छात्र संगठन ने हंगामा शुरू कर दिया था. छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट के दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. पुलिस ने किसी तरह से छात्रों और विष विद्यालय के कर्मचारियों के बीच चल रही हिंसक झड़प को शांत कराने की कोशिश की थी. पुलिस की तमाम कोशिश के वावजूद भी करीब घंटे भर विष विद्यालय परिसर रण-क्षेत्र बना रहा.इस हंगामे के बाद कुलसचिव ने काम-काज स्थगित कर परिसर को खाली करवाने का निर्देश जारी कर दिया है.विवि पहुंच कर सदर डीएसपी वशी अहमद व डीएसएलआर ने स्थिति का जायजा लिया और कुलपति के साथ आगे की कारवाई को लेकर विचार विमर्श किया.
Comments are closed.