समान वेतन की लड़ाई सोशल मीडिया के जरिये लड़ने की तैयारी
मामले पर चार बार सुनवाई कर चूका सुप्रीम कोर्ट अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को करनेवाला है.
सिटी पोस्ट लाईव : समान काम समान वेतन को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे बिहार के शिक्षक अब सोशल मीडिया को अपनी लड़ाई का जरिया बनायेगें. शिक्षक पीएम, सीएम और उप मुख्यमंत्री को सन्देश भेंज कर सर्वोच्च न्यायालय में दायर अपील वापस लेने का आग्रह करेंगे. बिहार के प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस दिशा में दूसरे शिक्षक संगठनों को गोलबंद करने की तैयारी शुरू की है. संगठन के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि बिहार के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन के लिए संघर्षरत हैं.
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट द्वारा नियोजित शिक्षकों को यह सुविधा दिए जाने के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील में गई है. मामले पर चार बार सुनवाई कर चूका सुप्रीम कोर्ट अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को करनेवाला है. इस बीच परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीटर अकाउंट पर प्रत्येक रोज यह आग्रह करने की योजना बनाई है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के हक में कोर्ट में दायर अपील वापस ले. आनंद मिश्रा ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के ट्वीटर पर शिक्षक संगठनों ने उन्हें टैग कर अपनी अपील को आगे बढाया था .यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा .
Comments are closed.