सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एक्शन में हैं.लॉक डाउन की वजह से पठन-पाठन में आई बाधा से वो छात्रों को उबारने में जुटे हुए हैं.वो लगातार कुलपतियों से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर जरुरी निर्देश दे रहे हैं.आज राज्यपाल के निर्देश पर बिहार के 3 विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ बैठक आयोजित की गई.बैठक में कुलपतियों को कई निर्देश दिए. बैठक में राजभवन की तरफ से परीक्षा एवं एकेडमिक कैलेंडर पर विस्तृत चर्चा की. राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को यह निर्देश दिया कि लंबित परीक्षाओं का आयोजन जुलाई 2020 से शुरू करें.
इसके बाद परीक्षा फल सितंबर अक्टूबर 2020 तक प्रकाशित करें. सभी कुलपतियों को बताया गया कि यूजीसी से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी परीक्षाओं के कैलेंडर को व्यवस्थित करें. उसके बाद परीक्षा आयोजित करें. राज्यपाल ने तीनों विश्वविद्यालय के कुलपतियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में शिक्षण संस्थान में निर्धारित सीटों से अधिक नामांकन नहीं लें. अगर इससे अधिक नामांकन लेने की जानकारी मिले तो कार्रवाई की अनुशंसा करें.
नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करने को कहा गया. आज की बैठक में राज्यपाल ने सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु रोस्टर क्लीयरेंस कराते हुए रिक्ति को शिक्षा विभाग भेजने को लेकर भी कुलपति को आवश्यक निर्देश दिया.राज्यपाल लॉक डाउन की वजह से पढ़ाई में हुए नुकशान की भरपाई करना चाहते हैं.
Comments are closed.