सिटी पोस्ट लाइव :बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 64वीं के फाइनल का रिजल्ट रविवार को जारी हो चूका है.बीपीएसी की इस परीक्षा में 4 लाख 71 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से कुल 1454 छात्रों का चयन किया गया है.बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत मुख्य (लिखित)… परीक्षा में कुल 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे. जिनका इंटरव्यू 1 दिसंबर 2020 से 10 फरवरी 2021 की अवधि में संपन्न हुआ था.
इंटरव्यू में कुल 3671 उम्मीदवारों शामिल हुए थे जबकि 128 उम्मीदवार इंटरव्यू में उपस्थित नहीं हो सके थे. आयोग द्वारा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 19 हजार से ज्यदा अभ्यर्थी पास हुए थे. बीपीएससी 64वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा मे शीर्ष दस में ओमप्रकाश गुप्ता, विद्यासागर, अनुराग आनंद, विशाल, शशांक बर्नवाल, आलोक कुमार, निखिल कुमार, आर्या राज, सत्यम कुमार, विनोद प्रसाद शामिल हैं.
Comments are closed.