City Post Live
NEWS 24x7

अब शिक्षा को दुरुस्त करने के जतन में जुटे हैं मुख्यमंत्री, लागू होगा टीचर मैनेजमेंट सिस्टम.

बिहार में शिक्षा को दुरुस्त करने की कवायद, शिक्षकों के होगा टीचर मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अब शिक्षा को दुरुस्त करने के जतन में जुटे हैं मुख्यमंत्री, लागू होगा टीचर मैनेजमेंट सिस्टम.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खास जतन कर रहे हैं.सरकार शिक्षकों के लिए टीचर मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम शुरू करने जा रही है.पटना में अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार टीचर मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम डेवलप करने जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति के लिए शिक्षा विभाग सिस्टम डेवलप करेगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ने इस दिशा में काम किया गया है, अपने राज्य में भी कोई ऐसी तकनीक का उपयोग करना होगा जिससे स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके.डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि 2007 में अबुल कलाम साहब की जन्मदिन पर शिक्षा दिवस कार्यक्रम की शुरआत की गई.बाद में केंद्र सरकार ने भी आज के दिन शिक्षा दिवस समारोह शुरू किया. इस साल 35 हजार करोड़ रु शिक्षा पर खर्च किए जाने हैं.शिक्षा पर सरकार का पूरा जोर है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.