City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 4 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राज्यपाल फागू चौहान ने की बैठक.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन की वजह से पिछले तीन महीने शिक्षानिक गतिविधियाँ बंद हैं.अनलॉक 1 शुरू होने के साथ ही बिहार के राज्यपाल  फागू चौहान सक्रीय हो गए हैं.उन्होंने आज बिहार के चार विश्वविद्यालयो की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की. राजभवन से राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनिवर्सिटी के कुलपति से चर्चा की और एकेडमिक कैलेंडर एवं परीक्षा कैलेंडर को नए रूप में पुनः व्यवस्थित करने का निर्देश दिया.

राज्यपाल ने कहा कि शैक्षणिक सत्र कम से कम प्रभावित हो इसका प्रबंध करें.  यूजीसी के मार्ग निर्देशों के अनुरूप सभी यूनिवर्सिटी को अपनी एकेडमिक काउंसिल में विचार करते हुए सरकारी निर्देशों के अनुरूप सभी परीक्षाओं का आयोजन कराने की व्यवस्था की जाए.इस वर्ष परीक्षाओं का आयोजन एवं परीक्षा फल का प्रकाशन निश्चित अवधि में कर लिया जाए, ताकि आगामी वर्ष के शैक्षणिक सत्र के समय पर शुरू होने में कोई परेशानी न हो.

राज्यपाल ने  इस वर्ष स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए नामांकन कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षणिक कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करें. बैठक में राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को निर्देश दिया कि वे नैक प्रत्ययन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी करें और जिन शैक्षणिक संस्थाओं का नैक मूल्यांकन हो चुका है वे और बेहतरी के लिए प्रयास करें.राज्यपाल फागू चौहान ने सभी विश्वविद्यालयों को सहायक अध्यापकों की रिक्ति रोस्टर क्लीयरेंस तत्काल शिक्षा विभाग को भेजने का भी निर्देश दिया है.राजभवन में राज्यपाल की मीटिंग में राज्यपाल के प्रधानसचिव  समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.