बिहार बोर्ड का कारनामा : लाखों छात्रों का भविष्य दावं पर, नहीं हो पा रहा पंजीयन

City Post Live

लाइव सिटीज, पटना : इंटरमीडिएट के कामर्स संकाय के छात्र व छात्राओं के पंजीयन में बहुत समस्या आ रही है. पोर्टल खुलने के बाद भी उनका पंजीयन नहीं हो पा रहा है. कई विद्यालय के कोड में सीट फूल शो किया जा रहा है.  उत्क्रममित विद्यालयों को पासवर्ड नहीं मिलने के कारण अबतक उन विद्यालयों में पंजीयन नहीं शुरू हो पाया है . पिछले दो दिनों से बीएसएनएल का नेट स्लो होने के कारण बैकों में पंजीयन शुल्क नहीं जमा हो पा रहा है. सबसे अहम बात यह है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जो हेल्प लाइन नंबर जो जारी किया गया है वह काम ही नहीं कर रहा है.छात्र परेशान हैं.

2019 में आयोजित होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का पंजीयन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बेवसाइट पर नहीं हो पा रहा है. सर्वर में हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण पिछले तीन दिनों से पंजीयन का काम नहीं हो पा रहा है.  राज्य भर के  शिक्षक  छात्र-छात्रायें परेशान हैं. पिछले तीन दिनों से सभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट प्रभाग का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इनकी समस्या सुनने को उपलब्ध नहीं है. इन्हें गेट से ही प्रतिदिन लौट जाना पड़ रहा है.

जब ये जानकारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय को हुई तो वो खुद मंगलवार ( 17 जुलाई)  को बिहार विद्यालय परीक्षा के इंटर प्रभाग में पहुँच गए. मगर कार्यालय का मुख्य गेट अंदर से बंद होने के कारण वो अन्दर नहीं जा सके. उनसे मिलाने कोई नहीं आया. राज्य के कोने कोने से आये प्रधानाचार्य छात्र, छात्राओं के अभिभावकों की शिकायतों के बाद समस्या के समाधान के लिए बोर्ड ऑफिस पहुंचे केदार पाण्डेय को भी वगैर अधिकारियों से मुलाकात के लौटना पड़ा..

Share This Article